'बिग बॉस' के सीजन 9 की कंटेस्टेट रहीं मंदाना करीमी ने अपने पति गौरव गुप्ता से तलाक के लिए केस दर्ज कराया है जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंनो अपने पति और सास-ससुर को खिलाफ घरेलू हिंसा का भी केस दर्ज कराया है। हाल ही में मंदाना केस की पहली सुनवाई में गईं थी। वहां उन्होंने कोर्ट के सामने केस को फास्ट ट्रैक करने की गुहार लगाई।