टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में अपने दम पर पैर जमाने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े का जन्म 13 अक्तूबर 1990 को हुआ था। इस साल पूजा अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। पूजा का जन्म मुंबई में ही हुआ था तो ऐसे में उनका एक्टिंग से नाता जोड़ना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कॉलेज के दिनों से ही पूजा एक्टिंग, मॉडलिंग का शौक था और यही शौक उन्हें इंडस्ट्री में लेकर आ गया। स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था।