सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। खबरों की मानें तो इनविटेशन भी बंट चुके हैं और शादी 7 मई को मुंबई के होटल में धूमधाम से होगी। इस बीच सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान मीडिया ने उनसे शादी से जुड़े कई सवाल किए।तभी सोनम ने सभी को ऐसी बात कह दी जिससे वहां पर सन्नाटा पसर गया।
इस इवेंट में सोनम कपूर के अलावा करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर भी मौजूद थीं। सभी पत्रकारों ने सोनम से उनकी शादी की खबरों की असलियत जानने की कोशिश की तो सोनम ने उन्हें दो टूक जवाब दे दिया। जिसे देखकर इतना तो कह सकते हैं सोनम अभी कुछ भी बताने के मूड में नहीं है।
सवाल का जवाब देते हुए सोनम कपूर ने कहा - 'जब वक्त आएगा तो सभी को सब पता चल जाएगा। मीडिया से अच्छे रिश्ते रहे हैं। इस बात को उनके साथ जरूर साझा करूंगी।' सोनम कपूर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म का ट्रेलर कुछ ही देर पहले लॉन्च किया गया है जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही इन सभी एक्ट्रेस के काम की तारीफ कर रहे हैं।
सोनम कपूर अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी करने जा रही हैं । इस पंजाबी रॉयल वेडिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं । हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्में 7 मई को मुंबई में फाइव स्टार होटल से होंगी । वेडिंग सेरेमनी सोनम की आंटी और इंटीरियर डिजाइनर कविता सिंह के बैंडस्टैंड स्थित आलीशान बंगले में पूरी की जाएंगी ।
कपूर खानदान की यह सबसे महंगी शादियों में से एक होगी । संगीत की रिहर्सल अनिल कपूर के जुहू बंगले में चल रही हैं। हाल ही में संदीप खोसला की भतीजी की शादी में सोनम ने 'प्रेम रतन धन पायो' गाने पर डांस किया था । 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म 1 जून को रिलीज होगी। जिसमें तैमूर के जन्म के बाद करीना पहली बार फिल्म में नजर आएंगी।