{"_id":"641fd49a7a7889373b090a35","slug":"smriti-irani-reveal-about-miscarriage-pregnancy-ekta-kapoor-during-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-shooting-2023-03-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smriti Irani: मिसकैरेज के अगले ही दिन एकता कपूर ने शो के सेट पर बुलाया, सालों बाद छलका स्मृति ईरानी का दर्द","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Smriti Irani: मिसकैरेज के अगले ही दिन एकता कपूर ने शो के सेट पर बुलाया, सालों बाद छलका स्मृति ईरानी का दर्द
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sun, 26 Mar 2023 11:25 AM IST
स्मृति ईरानी वो नाम है जो छोटे पर्दे से लेकर देश की राजनीतिक गलियारों तक पॉपुलर है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने छोटे परदे पर तुलसी का किरदार निभा कर घर-घर अपनी पहचान बनाई थी। क्योंकि सास भी बहू थी की 'तुलसी' ने शो छोड़ने के इतने वर्षों बाद इतने सालों बाद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उन्हें मिसकैरेज के दूसरे दिन ही शूट के लिए सेट पर बुला लिया था।
2 of 5
स्मृति ईरानी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
स्मृति ईरानी ने हालही में नीलेश मिश्रा के 'द स्लो इंटरव्यू' में खुलासा किया कि वह सेट पर अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं। 'मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं सेट पर थी (क्योंकि सास भी कभी बहू थी) और मैंने घर जाने की अनुमति मांगी। लेकिन फिर भी मुझसे लगातार काम करवाया गया और जब तक उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा, तब तक शाम हो चुकी थी।
विज्ञापन
3 of 5
स्मृति ईरानी की लाइफस्टाइल
- फोटो : Instagram/smritiiraniofficial
जब तक शूट खत्म हुआ शाम हो चुकी थी। मैंने अपने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने मुझे सोनोग्राफी के लिए बुला लिया। मुझे आज भी याद है कि मैंने हॉस्पिटल के लिए ऑटो लिया और तेज बारिश के बीच भीगते हुए ही निकल गई। रास्ते में मुझे ब्लीडिंग होने लग गई। मैं हॉस्पिटल पहुंची, एक नर्स मेरे पास ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ पड़ी, जबकि मुझे बहुत तेज ब्लीडिंग हो रही थी। मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया और उससे पूछा एडमिट कर लोगे, मुझे लग रहा है कि मिसकैरेज हो गया है...।'
जब एकता ने मिसकैरेज को बताया था झूठ
इसके बाद इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, जब उन्होंने एकता कपूर को कॉल करके बताया कि ऐसा हुआ है, तो उन्होंने तुरंत कहा कि शूट पर कल आ जाओ। हालांकि शो में 50 किरदार और थे, तो किसी के साथ भी ट्रैक शूट हो सकता था। लेकिन शो के ही किसी एक्टर ने एकता को कह दिया था कि स्मृति झूठ बोल रही है। स्मृति ने बताया कि 'मैं मिसकैरेज के अगले दिन काम पर लौट आई क्योंकि मुझे अपने घर की ईएमआई भरनी थी। मेरे पास कोई चारा नहीं था। मैं सीधे एकता कपूर के पास गई और उन्हें अपने सारे मेडिकल पेपर दिखाए। मैंने एकता को बताया कि यह ड्रामा नहीं है। वह असहज हो गई और मुझसे कहा कि कागजात मत दिखाओ। मैंने उनसे कहा, 'भ्रूण बचा नहीं, वरना वो भी दिखा देती'।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
स्मृति ईरानी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
रवि चोपड़ा ने समझा था दर्द
इस मामले में स्मृति ईरानी ने रवि चोपड़ा की तारीफ की और कहा कि उस वक्त वो रवि चोपड़ा के सीरियल रामायण में भी काम कर रही थीं, जब उन्होंने रवि जी से कहा कि मेरे साथ ऐसा हुआ है पर मैं कल वापस आ जाऊंगी, तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि पागलों जैसी बात मत करो, तुमने अभी अपना बच्चा खोया है। मुझे पता है किना दर्द भरा है ये, तुम आराम करो। कल आने की जरूरत नहीं, हम मैनेज कर लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।