सिद्धार्थ शुक्ला भले ही बिग बॉस 13 के विनर बन गए हों लेकिन उनकी जीत शुरू से ही विवादों में रही है। कई लोगों का मनाना है कि सिद्धार्थ ये शो जीतना डिजर्व नहीं करते। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट, शिल्पा शिंदे और प्रिंस नरूला सहित कई लोगों ने सिद्धार्थ की जीत को कटघरे में खड़ा कर दिया। अब एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने इसपर जवाब दिया है।
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि किश्वर मर्चेंट द्वारा उन्हें अनडिजर्विंग विनर कहे जाने पर क्या कहेंगे, तो सिद्धार्थ ने कहा कि 'मुझे दुख होता है कि लोग ऐसा सोचते है, खासकर वो लोग जो खुद इस शो का हिस्सा रह चुके हैं और जानते हैं कि यह शो कैसे चलता है।'
उन्होंने कहा, 'आप किसी के नजरिए को बदल नहीं सकते हैं। हर किसी की अपनी राय होती है। किश्वर ने अपना ओपिनियन रखा। लोग क्या कहते हैं मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि बहुत से लोगों ने मुझे प्यार दिया, मुझे सपोर्ट किया। मैं लोगों के इस प्यार को नहीं खोना चाहता।'
पहले भी आरोपों पर जवाब दे चुके हैं सिद्धार्थ
फिक्स्ड विनर के आरोपों पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था- 'ऐसी बातों पर आप क्या कह सकते हैं। मैंने लंबे सफर के बाद इस खिताब को जीता है। जो लोग ऐसे सवाल करते हैं उनकी सोच पर दुख होता है।अगर आप इस सीजन को शुरुआत से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मेरे लिए ये सफर आसान नहीं था।'
सिद्धार्थ ने आगे कहा- 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप हर सवाल का जवाब नहीं दे सकते।' शो में घरवालों के मुद्दों को सुलझाने के लिए सलमान के हस्तक्षेप पर सिद्धार्थ ने बताया कि सलमान बहुत बढ़िया तरीके से मामलों को सुलझाते हैं। उन्होंने कहा, 'वैसे भी किसी के साथ पक्षपात करके उन्हें मिलेगा क्या? मैंने शो में बहुत कुछ किया है, और मैं उसकी सफाई भी देता था कि मैंने ये क्यों किया है। वो समझते थे और उसके बाद जो वो मुझे समझाते थे, वो मैं समझता था। हमने बहुत सी बातों और मुद्दों का संवादों के जरिए आदान-प्रदान किया। कुछ वो समझे, और कुछ मैं समझा। अगर किसी बात को वो नहीं या मैं नहीं समझा सका, मैं फिर भी खुश हूं। उन्होंने जितना समय दिया, मेरे लिए वही बहुत बड़ी बात है।'
90 के दशक में 'शिव' बनकर मशहूर हुआ था ये एक्टर, सालों बाद ये काम कर कमा रहे शोहरत