जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में मंगलवार (7 जनवरी) को सिद्धार्थ और कियारा ने एक-दूसरे को 'परमानेंट बुक' कर लिया। इस रिश्ते ने इतना तो तय कर ही दिया कि अब कियारा सिद्धार्थ के दिल ही नहीं, घर की भी 'बॉस' बन गई हैं। अब घर के अंदर इश्क की गलियों में घूमने वाला यह कपल बॉलीवुड में कई बार एक-दूसरे से टकराएगा और शादी से पहले टकरा भी चुका है। दरअसल, बात हो रही है फिल्मों की... ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक रिलीज हुई फिल्मों के हिसाब से बॉक्स ऑफिस का असली बॉस कौन है, कियारा या सिद्धार्थ?
कपूर एंड सन्स में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी थीं। कपूर एंड सन्स ने 73.29 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था। सिद्धार्थ की स्टूडेंट ऑफ द इयर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने 70 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
कियारा आडवाणी की फिल्मों की बात करें तो किराया आडवाणी साल 2019 में रिलीज हुई कबीर सिंह में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर थे। कबीर सिंह एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म का कलेक्शन 278. 24 करोड़ रुपये था। वहीं कियारा अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ गुड न्यूज में भी नजर आई थीं। इस फिल्म ने 205.14 करोड़ रुपये कमाए थे।
पिछले साल कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया में नजर आई थीं। यह फिल्म ब्लाकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने 185.92 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं जुग-जुग जियो ने 85.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।