एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से सुर्खियों में हैं। 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' के बाद अब रणबीर की तीसरी फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक लव रंजन के निर्देशन में बन रही रणबीर और श्रद्धा स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में दोनों एक्टर्स के अलावा डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार में नजर आएंगी। पर्दे के पीछे रहने वाले मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर भी इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।
सेट से लीक हुईं कई तस्वीरें
इस फिल्म के सेट से अब तक रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की कई लीक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि रणबीर कपूर ने शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह वाणी कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'शमशेरा' के प्रचार में जुटे हुए हैं।
बता दें कि एक्टर पिछले हफ्ते तक श्रद्धा के साथ स्पेन में फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग कर रहे थे। इस अनाम रोम-कॉम की शूटिंग जनवरी 2021 में नोएडा में शुरू हुई थी। हालांकि कोविड -19 के कारण बाकी की शूटिंग को स्थगित करना पड़ा था। इस साल की शुरुआत में टीम ने दिल्ली, मुंबई और स्पेन में शूटिंग फिर से शुरू की। सेट से कई लीक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं जिसकी वजह से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अगले साल 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
इस साल रिलीज होंगी दो फिल्में
रणबीर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' इस साल रिलीज होने जा रही है। वहीं, लव रंजन की अनाम फिल्म अगले साल रिलीज करने की तैयारी की जा ही है। इन फिल्मों के बाद रणबीर के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'एनिमल' है। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।