शाहरुख खान इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि दुनिया के सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी एक मुस्कान देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उनके घर के बाहर खड़े हो जाते हैं। पिछले दिनों शाहरुख बेटे आर्यन के ड्रग्स केस के चलते काफी सुर्खियों में छाए रहे। दरअसल आर्यन को क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और करीब एक महीने जेल में रहने के बाद आर्यन को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली। अब आर्यन घर तो आ चुका है लेकिन फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि शाहरुख के घर का माहौल क्या है और यह दिवाली उन्होंने कैसे मनाई?
ऐसे मनी शाहरुख-गौरी की दिवाली
दिवाली के मौके पर बहुत से सेलेब्स के घर पार्टी रखी गई थी जिसमें कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। हर साल शाहरुख और गौरी भी यह त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। सिर्फ मन्नत ही नहीं कई बार शाहरुख और गौरी अलीबाग में इस त्योहार का जश्न मनाते थे जहां उनके दोस्त भी इस खुशी में शामिल होते थे। हालांकि इस साल हालात कुछ अलग थे।
ऐसे मनी शाहरुख-गौरी की दिवाली
दिवाली के मौके पर बहुत से सेलेब्स के घर पार्टी रखी गई थी जिसमें कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। हर साल शाहरुख और गौरी भी यह त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। सिर्फ मन्नत ही नहीं कई बार शाहरुख और गौरी अलीबाग में इस त्योहार का जश्न मनाते थे जहां उनके दोस्त भी इस खुशी में शामिल होते थे। हालांकि इस साल हालात कुछ अलग थे।