{"_id":"5d47264c8ebc3e6d1f61b8c9","slug":"shahrukh-khan-son-aryan-khan-had-many-controversies","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कभी MMS वायरल तो कभी अबराम को बताया बेटा, इन विवादों में घिर चुके हैं शाहरुख के बेटे आर्यन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कभी MMS वायरल तो कभी अबराम को बताया बेटा, इन विवादों में घिर चुके हैं शाहरुख के बेटे आर्यन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Mon, 05 Aug 2019 02:27 PM IST
शाहरुख खान और गौरी के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में फिल्मों में अपना डेब्यू किया है । उन्होंने फिल्म 'द लायन किंग' में सिंबा के लिए अपनी आवाज दी है । दर्शकों ने आर्यन की आवाज को बहुत पसंद किया है। आर्यन के करियर के लिए इससे शानदार ओपनिंग नहीं हो सकती। लेकिन आर्यन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुके थे। उनका नाम कई बार विवादों में रहा। तो चलिए आज हम आपको आर्यन से जुड़े ऐसे ही कुछ विवाद बताते हैं।
2 of 5
Navya Naveli
विज्ञापन
वायरल MMS
साल 2014 में सोशल मीडिया पर एक अश्लील MMS वायरल हुआ था। तब कुछ लोगों ने कहा कि इसमें दिखने वाला लड़का शाहरुख खान का बेटा है जबकि लड़की अमिताभ बच्चन की नातिन। लेकिन इसके बाद ये खबर आई कि ये MMS फर्जी था। और इसमें दिखने वाले युवा आर्यन और नव्या नहीं थे।
विज्ञापन
3 of 5
Aryan, Suhana and Abram
- फोटो : twitter
अबराम को बताया आर्यन का बेटा
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। लेकिन अबराम के जन्म से ही एक विवाद पैदा हो गया था। तब ये अफवाह उड़ी थी कि ये बच्चा आर्यन खान और उनकी रोमानियन गर्लफ्रेंड का है। लेकिन बाद में सब क्लियर हो गया था।
4 of 5
aryan khan
- फोटो : social media
विज्ञापन
कई लड़कियों से जुड़ा नाम
बीते दिनों आर्यन की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई थीं। इन तस्वीरों में आर्यन मिस्ट्री गर्ल के साथ पोज दे रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये लड़की लंदन बेस्ड ब्लॉगर हो सकती है । मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी अपने बेटे की पसंद से काफी खुश हैं। लेकिन आर्यन का इस लड़की के साथ क्या रिश्ता है वो अभी तक पता नहीं चल पाया है। कुछ लोग इसे आर्यन की गर्लफ्रेंड ही बता रहे हैं। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है आर्यन किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे हों इससे पहले भी वह कई बार अलग-अलग लड़कियों के साथ नजर आ चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Shah rukh Khan and Aryan Khan
- फोटो : social media
विज्ञापन
डेब्यू को बताया नेपोटिज्म
जब लोगों को इस बात का पता चला कि द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में सिंबा की आवाज शाहरुख के बेटे आर्यन दी है तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि शाहरुख खान ने नेपोटिज्म का नया आविष्कार किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।