यशराज फिल्म्स की फिल्म पठान रिलीज के साथ ही बंपर कमाई कर रही है। शाहरुख खान और दीपिका स्टारर इस फिल्म को जिस तरह की ओपनिंग मिली है, वह जबरदस्त है। पठान ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शाहरुख खान की फिल्म ने पहले ही दिन भारत में कुल 57 करोड़ की कमाई की। यह अब तक किसी भी हिंदी फिल्म के द्वारा पहले दिन की गई सबसे अधिक कमाई है। पठान ने यह रिकॉर्ड एक ऐसे दिन बनाया, जिस दिन सार्वजनिक अवकाश भी नहीं था।
1. पठान अब तक की सबसे अधिक सिनेमा स्क्रीनों पर रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
2. पठान पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
3. पठान बिना सार्वजनिक अवकाश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
4. पठान यशराज फिल्म्स की तीसरी फिल्म बन गई है जिसने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
5. पठान फिल्म एक था टाइगर और WAR के बाद YRF की जासूसी दुनिया पर बनी तीसरी फिल्म है जिसे बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।
6. यह शाहरुख खान की पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
7. यह दीपिका पादुकोण की भी पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
8. यह जॉन अब्राहम की भी पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
9. यह यशराज फिल्म्स की भी पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
10. फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की भी यह पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।
यह भी पढ़ें: पठान को लेकर बदले कंगना के सुर, कल की थी खिंचाई तो आज बांधे तारीफों के पुल