अभिनेत्री शबाना आजमी का एक ट्वीट बुधवार को अचानक से चर्चा में आ गया। इस ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी गोद में एक दूसरे छोटे बच्चे को लिए फुटपाथ पर बैठा नजर आ रहा है। उसके हाथ में पानी की बोतले हैं। इसे साझा करते हुए शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'दिल तोड़ देने वाला'।
Heartbreaking.... pic.twitter.com/eemHAaxNil
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 19, 2020