93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए इस बार लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में हिंदी सिनेमा की फिल्म 'शेमलेस' विचार-विमर्श के लिए योग्य बनी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता और हुसैन दलाल की ये शॉर्ट फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। भारतीय सिनेमा फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। वहीं इस खबर पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने 'शेमलेस' की कास्ट को बधाइयां दी है।
इस शॉर्ट फिल्म में सयानी गुप्ता, ऋषभ कपूर और हुसैन दलाल जैसे सितारों ने काम किया है। इसे कीथ गोम्स ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। 15 मिनट की ये शॉर्ट फिल्म थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है जिसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस सयानी का कहना है कि, 'इस फिल्म के जरिए हमने सामान्य जीवन में दयालुता को दर्शाने की कोशिश की है। हमारा विचार उन लोगों की मुसीबत को पहचानना है जिनके लिए जिंदगी आसान नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इससे ये सीखें कि कैसे किसी के दिनचर्या को अपनी दया भावना से बेहतरीन बनाएं'।
फिल्म के ट्रेलर में हुसैन दलाल एक ऐसे शख्स के तौर पर दिख रहे हैं जो लगातार फूड डिलीवरी सर्विस वालो से खाना मंगवाता है और रोज उन्हें डांट लगाता है। शॉर्ट फिल्म के इस ट्रेलर में बस इतनी ही सी बात इस फिल्म को काफी दिलचस्प बना रही है। फिल्म के ट्रेलर से कहानी का प्लॉट तो नहीं पता चल पा रहा है, लेकिन इसे देखने की लिए उत्सुकता बढ़ रही है। एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने कहा कि, 'हम ट्रेलर के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जब ये रिलीज हो गया है तो हम लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं'।
बता दें कि राजकुमार राव, सिद्धांथ चतुर्वेदी, आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे और ऋतिक रोशन जैसे कई बड़े सितारों ने इस फिल्म के ऑस्कर के लिए विचार-विमर्श योग्य होने को लेकर बधाइयां दी है। इन सभी स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के बारे में कुछ ना कुछ लिखा है। अनन्या पांडे ने इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर शेयर किया है। वहीं ऋतिक ने इसकी तारीफ करते हुए लिखा है - 'पेश करते हैं शेमलेस का ट्रेलर गुड लक सभी को'।
तारीफ करने और बधाई देने के मामले में आयु्ष्मान खुराना भी किसी से पीछे नहीं है।आयुष्मान ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि- क्या कमाल का ट्रेलर है'। वहीं राजकुमार राव ने पूरी टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी है। बता दें कि इन सभी सितारों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फिल्म के लिए शुभकामना संदेश साझा किया है। इतनी तारीफ के चलते अब फैंस के अंदर भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता जाग गई है। हालांकि भारतीय दर्शकों के सामने इस फिल्म को आने में समय लग सकता है।