सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। सपना के फैंस तो पहले भी थे लेकिन 'बिग बॉस' जैसा प्लेटफार्म मिलने के बाद उनके चाहने वालों की गिनती और बढ़ गई। आज सपना चौधरी का जन्मदिन है। हरियाणा की एक छोटी सी लोक कलाकार का पूरे देश में छा जाना वाकई कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। लेकिन इसके पीछे की जो मेहनत है वो भी नकारी नहीं जा सकती। सपना ने जमीन से आसमां तक का सफर तय किया है।
मजबूरी में स्टेज डांसर बनने वालीं सपना चौधरी का लाइफस्टाइल अब हाई प्रोफाइल है। लेकिन सपना कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थीं। सपना चौधरी इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। 2008 में उनके पिता के निधन की वजह से उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर को संभालने के लिए सपना डांसर बन गईं।
शुरुआती दिनों में मात्र 3100 रुपये में स्टेज पर डांस करके अपने परिवार का पेट भरने वाली सपना के पास आज दिल्ली में बंगला, ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। सपना चौधरी एक स्टेज शो के एक लाख से पांच लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह मॉडलिंग भी करती हैं। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक उनका जलवा कायम है।
हरियाणा के रोहतक से बिग बॉस के घर तक पहुंचने वाली सपना को 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी भैंस बड़ी बिंदास' और 'तेरी आख्यां दा काजल' जैसे गानों ने यू ट्यूब सनसनी और सोशल मीडिया स्टार बनाया। आज फेसबुक पर उनके लगभग 40 लाख और इंस्टाग्राम पर लगभग 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। सपना जो गाने गाती हैं उन्हें हरियाणवी लोकगीत 'रागिनी' के नाम से जाना जाता है।
वो 'वीरे दी वेडिंग' और 'नानू की जानू' जैसी कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं हालांकि उनका ये सफर इतना आसान नहीं था। एक वक्त था जब सपना रोज आने वाले भद्दे और आपत्तिजनक मैसेज और कमेंट्स से तंग आकर खुदकुशी करना चाहती थीं। ये सब तब हुआ जब साल 2016 में सपना पर अपने एक गाने में दलित विरोधी शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगा और गुड़गांव में उनके खिलाफ एससी/एसटी ऐक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ हालांकि बाद में मामला शांत हुआ और उन्हें बचा लिया गया। सपना अभी राजनीतिक पार्टी भाजपा की सदस्य हैं।