बॉलीवुड स्टार्स की तरह अब साउथ सिनेमा के सितारे भी देश से लेकर विदेशों तक लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। सिनेप्रेमी साउथ की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभिनेताओं के साथ ही दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों ने भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। वह अक्सर तमन्ना हो या सामंथा। वह अक्सर अपने लुक से फैंस का ध्यान आकर्षित कर लेती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि साउथ की ये हसीनाएं कितनी पढ़ी लिखी हैं।
काजल अग्रवाल
साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान छोड़ने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपने शानदार अभिनय के लिए तो जानी ही जाती हैं। इसके साथ ही वह पढ़ाई में भी पीछे नहीं हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो वह मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में ग्रेजुएट हैं।
अनुष्का शेट्टी
बाहुबली फिल्म से अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने हिंदी पट्टी दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। फिलहाल बात करें पढ़ाई की तो एक्ट्रेस ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री हासिल की है। फिलहाल एक्ट्रेस सफल प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी बेटी के साथ जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को एंजॉय कर रही हैं।
पूजा हगड़े
पूजा हेगड़े साउथ ही नहीं बल्कि अब बॉलीवुड की भी पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह इस समय अपनी आगामी फिल्म 'सर्कस' के प्रमोशन में बिजी हैं। बात करें पढ़ाई की तो पूजा हेगड़े ने MMK कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है।
सामंथा रूथ प्रभु
तमिल सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु कई सुपरहिट फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं और वह तमिल फिल्मों के फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं। इस समय वह अपनी फिल्म 'यशोदा' को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल बात करें शैक्षिक योग्यता कि उन्होंने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है।