इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो रिलीज हुई थी। मेकर्स को उम्मीद थी कि टिकट खिड़की पर करोड़ों की कमाई करने वाली आयुष्मान की अन्य फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बढ़िया प्रदर्शन करेगी, लेकिन इसका तो पहले दिन ही दम निकल गया। इसके अलावा दृश्यम 2 का जलवा तो दूसरे हफ्ते के बाद भी बरकरार है। वहीं भेड़िया के कलेक्शन ने मेकर्स को काफी निराश किया है। तो चलिए जानते हैं कि शनिवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
एन एक्शन हीरो
आयुष्मान की एन एक्शन हीरो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उम्मीद की जा रही थी कि आयुष्मान खुराना को एक्शन अवतार में देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों का रुख करेंगे, लेकिन ओपनिंग डे पर ही फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा। वहीं दूसरे दिन यानि शनिवार को एन एक्शन हीरो के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म की कमाई महज 1.70 करोड़ रुपये रही है। इसका कुल कलेक्शन 3.01 करोड़ रुपये हो गया है।
इसे भी पढ़ें- Drishyam 2 Box Office Day 16: तीसरे शनिवार को 'दृश्यम 2' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, कमाए इतने करोड़ रुपये
दृश्यम 2
अभिषेक पाठक निर्देशित यह फिल्म तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद दर्शकों के बीच फिल्म का बज बना हुआ है। इसका अंदाजा आज यानी 'दृश्यम 2' के तीसरे शनिवार की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है। 16वें दिन फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जिनमें फिल्म को चौंकाने वाली बढ़त मिलती नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार दृश्यम 2 ने 16वें दिन आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 175.93 करोड़ रुपये हो गई है।
भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है। लेकिन ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। पहले वीकएंड पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया था, हालांकि 'दृश्यम 2' की तुलना में फिल्म की कमाई बहुत कम रही है। दूसरे शनिवार को फिल्म ने मामूली उछाल दर्ज करते हुए 3.25 करोड़ की कमाई की है। इन आंकड़ों के साथ फिल्म का कुल बिजनेस अब 47.37 करोड़ रुपये हो चुका है।