सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब मेकर्स ने दर्शकों की बेताबी को देखते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर को हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया है। आइए जानते हैं कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर
Bollywood Gossips: जब धर्मराज युधिष्ठिर के हाथ लगाने से ठीक हो गया बीमार शख्स! जानें ये दिलचस्प किस्सा
एक यूजर ने ट्रेलर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वास्तव में इसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो गए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक और मील का पत्थर' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फिल्म का ट्रेलर कमाल का है। सामंथा की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है।' इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस ट्रेलर पर फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे के निशाने पर आए 'झलक दिखला जा' के जज करण जौहर, बोलीं- आप क्या ऑस्कर देने वाले हो
बता दें कि फिल्म को अखिल भारतीय स्तर (पैन इंडिया) पर रिलीज करने की तैयारी है। यही वजह है कि फिल्म के ट्रेलर को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को वरुण धवन ने लॉन्च किया। वहीं, तेलुगू में विजय देवरकोंडा और मलयालम में दुलकर सलमान ने शेयर किया। इसके अलावा तमिल भाषा में इसे सुपरस्टार सूर्या और कन्नड़ भाषा में रक्षित शेट्टी ने रिलीज किया।
Salman Khan: डेंगू से पूरी तरह ठीक हुए सलमान खान, एक बार फिर बिग बॉस शो होस्ट करते आएंगे नजर