कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता, उसी तरह मनोरंजन जगत की दुनिया में होने वाले तकरार के किस्से भी किसी से छुपे नहीं हैं। कभी हीरोइनों को लेकर दो हीरो आपस में भिड़ गए, तो कभी एक हीरों के पीछे दो अभिनेत्रियां ही दीवानी हो गईं। यहां अलग-अलग तरह के कई विवाद होते हैं। और इन्हीं विवादों से आपको रूबरू कराने के लिए हम एक बार फिर अपनी सीरीज ‘विवाद बॉलीवुड के’ साथ हाजिर हो गए हैं। तो चलिए आज आपको रवीना टंडन को लेकर अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच हुए झगड़े के बारे में बताते हैं।
क्या डिंपल ने जड़ दिया था रवीना को थप्पड़?
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की ही तरह उस दौर में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के चर्चे भी जोरों पर थे। काफी समय तक दोनों ने अफेयर ने सुर्खियों बटोरी थीं। वहीं, जब 'जिद्दी' के सेट पर सनी देओल और रवीना की नजदीकियां बढ़ने लगीं, तो डिंपल को यह रास नहीं आया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब डिंपल को दोनों के करीब आने की खबर हुई तो वह खुद को रोक न सकीं और उन्होंने रवीना टंडन को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं की।
Hrithik Roshan: 49 की उम्र में फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं ऋतिक? सबा आजाद संग इस दिन लेंगे सात फेरे