अभिनेत्री काजोल सिनेमा की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। जब से उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू की है तब से एक से बढ़कर एक इस समय दमदार किरदार कर रही हैं। इस समय वह अपनी आगामी फिल्म 'सलाम वेंकी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से एक्ट्रेस दो साल के बाद दोबारा वापसी कर रही हैं। यह फिल्म इमोशनल ड्रामा होने के साथ ही एक मां के हौसले की कहानी है। तो चलिए रिलीज से पहले जान लेते हैं फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट से लेकर कुछ खास बातें...
ये होगी स्टार कास्ट
फिल्म में काजोल (सुजाता) के मुख्य किरदार में हैं। वहीं दूसरे सबसे महत्वपूर्ण किरदार में विशाल जेठवा (वेंकी) का किरदार है। इसके अलावा अभिनेत्री अहाना कुमरा एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखाई देंगी, जबकि आमिर खान भी कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं राजीव खंडेलवाल भी अहम भूमिका में हैं।
ये होगी 'सलाम वेंकी' की कहानी
फिल्म सलाम वेंकी मां सुजाता (काजोल) और उसके बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) पर आधारित है। सुजाता का बेटा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से जूझ रहा है और अपनी जिंदगी के एक-एक पल के लिए मौत से लड़ रहा है लेकिन जितनी भी जिंदगी है वह उसके हर एक पल को जीना चाहता है। इसमें उसकी मां दर्द के साथ भी अपने बेटे की ये ख्वाहिश पूरा करती दिखाई देगी। ये एक भावुक और दिल को छू लेने वाली मां बेटे की कहानी है। यह फिल्म युवा शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नू वेंकटेश की सच्ची कहानी से प्रेरित है।
सिनेमाघरों में कैसा रहेगा 'सलाम वेंकी' का प्रदर्शन और क्या है बजट
काजोल के उम्दा अभिनय से तो सभी वाकिफ हैं ही, वहीं विशाल जेठवा भी पिछली फिल्म मर्दानी 2 में अपने शानदार अभिनय की झलक दिखा चुके हैं। वहीं फिल्म की कहानी भी दमदार है। ऐसे में उम्मीद है कि यह अच्छी ओपनिंग ले सकती है, क्योंकि 'दृश्यम 2' काफी पहले से सिनेमाघरों है इसलिए इससे भी सलाम वेंकी की सीधी भिड़ंत नहीं है। जानकारी के मुताबिक, 'सलाम वेंकी' तकरीबन तीस करोड़ के बजट में बनाई गई है।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'सलाम वेंकी'
ब्लाइव प्रोडक्शन तले बनी 'सलाम वेंकी' को साउथ का जानी-मानी निर्देशक रेवती ने निर्देशित किया है। मां बेटे के प्यार इमोशन और मस्ती मजाक से भरी ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।