{"_id":"638e18146e67157e6c44a06e","slug":"lucky-ali-files-defamation-case-against-ias-officer-singer-accuses-him-of-land-grab","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucky Ali: सिंगर लकी अली को पुलिस कमिश्नर ने दिया आश्वासन, बोले- किसी माफिया का पक्ष नहीं लिया जाएगा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Lucky Ali: सिंगर लकी अली को पुलिस कमिश्नर ने दिया आश्वासन, बोले- किसी माफिया का पक्ष नहीं लिया जाएगा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 06 Dec 2022 05:32 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रिपोर्ट्स के मुताबिक लकी अली ने महिला आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी पर मानहानि का दावा किया है।
बॉलीवुड के मशहूर गायक लकी अली ने दावा किया है कि उनकी एक जमीन पर 'भू माफिया' ने कब्जा कर लिया है। इस संबंध में सिंगर ने एक महिला प्रशासनिक अधिकारी के मिले होने का भी आरोप लगाया है। लकी अली ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने यह दावा किया है कि आईएएस अधिकारी की मदद से उनकी बेंगलुरु संपत्ति को हड़पने की साजिश की गई है। अब इस मामले में बेंगलुरू सिटी के पुलिस कमिश्नर ने प्रतिक्रिया दी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है, 'हमने इसे सोशल मीडिया पर देखा, लेकिन सोशल मीडिया पर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। अगर किसी को कोई समस्या है तो उन्हें शिकायत करनी चाहिए। पुलिस किसी भी माफिया का पक्ष नहीं लेगी।'
We have seen it on social media, but we don't respond to social media. If somebody has any problem then they should lodge a complaint. Police won't take the side of any mafia: CP, Bengaluru City on singer Lucky Ali's allegations of being harassed by a mafia pic.twitter.com/zh2urEjEid
रिपोर्ट्स के मुताबिक लकी ने महिला आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी पर मानहानि का दावा किया है। लकी ने अधिकारी पर केस दर्ज कराते हुए, ये दलील दी कि बेंगलुरू में येलहंका के पास केनचेनाहल्ली में उनकी पुश्तैनी जमीन है, जो उनके पिता के देहांत के बाद वसीयत में उनको मिलने वाली थी, लेकिन एक आईएएस अधिकारी ने सुधीर रेड्डी के साथ मिलकर अवैध रूप से उनकी पुश्तैनी जमीन का अतिक्रमण किया है। लकी ने इस मुद्दे को लेकर यह भी कहा कि उनके पास वो सारे दस्तावेज हैं, जो उस तीन एकड़ जमीन का सबूत है कि बेंगलुरु में जो जमीन है, उस पर उनका कानूनी रूप से अधिकार है, लेकिन जमीन को लेकर विवाद इसलिए हो रहा है, क्योंकि रोहिणी सिंधुरी के देवर मधुसूदन रेड्डी ने इस जमीन को ट्रस्ट प्रॉपर्टी घोषित किया है। मधूसूदन रेड्डी का कहना है कि इस प्रॉपर्टी को सिंगर के बड़े भाई मंसूर अली से 2012 में खरीदा गया था।
Kartik Aaryan: साउथ फिल्मों में डेब्यू की तैयारी में हैं कार्तिक! बताया कौन सी मूवीज में करना चाहते हैं काम
हालांकि, सिंधुरी इस विवाद में शामिल न होने को लेकर अपनी सफाई दे रहीं हैं। उनका कहना है कि इस पूरे विवाद से उनसे कोई लेना-देना नहीं है। सिंधुरी ने ट्वीट करके यह भी कहा कि वे भी लकी अली पर मानहानि का मुकदमा करेंगी। वहीं, सुधीर रेड्डी ने बताया कि संपत्ति लकी अली के भाई मंसूर अली से 2012 में खरीदी गई थी और उनके पास तीन एकड़ जमीन पर अपना दावा साबित करने के लिए सभी दस्तावेज थे। आगे उन्होंने कहा, लकी उन पर सिर्फ कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं।
Prakash Raj: प्रकाश राज ने पीएम मोदी के कपड़ों पर की टिप्पणी, यूजर्स ने जमकर लगाई एक्टर की क्लास
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।