बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे रहे हैं जिनका झुकाव अध्यात्म की तरफ रहा है।
विनोद खन्ना से लेकर
शाहिद कपूर, सभी किसी ना किसी रूप से आध्यात्मिकता से जुड़े रहे हैं।
विनोद खन्ना जब अपने करियर की ऊंचाई पर थे तभी उन्होंने सब कुछ छोड़ कर ओशो को ज्वाइन कर लिया था।
शाहिद कपूर ब्यास में स्थित राधास्वामी के अनुयायी हैं। कहा जाता है कि वह अपने गुरू बाबा गुरिंदर सिंह से बिना पूछे कोई फिल्म भी नहीं साइन करते।
ये भी पढ़ें: मीरा और मीशा संग घूमने निकले शाहिद, देखें तस्वीरें
ऋतिक रोशन का पूरा परिवार चेन्नई में स्थित वननेस यूनिवर्सिटी को फॉलो करता है। शिल्पा शेट्टी और मनीषा कोइराला भी इसका हिस्सा हैं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सत्य साईं के कितने बड़े अनुयायी हैं ये तो सभी जानते हैं। सचिन की जिंदगी में जब भी मुश्किलें आई हैं वह सत्या साईं के पास ही गए हैं।
ये भी पढ़ें: ढाई मिनट और सचिन की पूरी जिंदगी निकल कर आ गई इस गाने में