हिंदी और मराठी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रेणुका शहाणे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी एक चर्चित चेहरा हैं। अपने पहले वेब शो 'व्हाट द फोक्स' की अपार सफलता के बाद वह एक मेडिकल कॉमेडी 'स्टार्टिंग ट्रबल' के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसे अभिनव कमल ने निर्देशित किया है।
'स्टार्टिंग ट्रबल' वास्तविक जीवन की घटनाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई एक वेब सीरीज है, जो डॉ. जगदीश चतुर्वेदी की लिखी 'इनवेंटिंग मेडिकल डिवाइसेस' नामक किताब पर आधारित है। चिकित्सा की दुनिया में कदम रखने वाले डॉक्टरों पर आधारित यह किताब सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों में से एक है, जिसे वर्ष 2016 में प्रसारित किया गया था। यह एक छात्र की परिवर्तनकारी यात्रा की कहानी है, जो डॉ. कविता गौड़ा के मार्गदर्शन में एक मेडिकल इनोवेटर में बदल जाता है।
निर्देशक अभिनव कमल ने इस परियोजना के बारे में बताते हुए कहा, 'स्टार्टिंग ट्रबल' वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित एक आकर्षक कहानी है, जो उद्यमशीलता, काम और जुनून के मूल्यों को उजागर करती है।'
इस वेब सीरीज के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए रेणुका शहाणे ने बताया, 'अभिनव और जगदीश के साथ सेट पर काम करना पूरी तरह से पिकनिक था। इसी बहाने मुझे डॉ. जगदीश से चिकित्सा क्षेत्र के बारे में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। केवल एक ही चीज मुश्किल थी कि शूटिंग के दौरान जगदीश के सामने मैं अपना चेहरा सीधा रख सकूं। शानदार तरीके से बनाए गए इस प्रोजेक्ट का हिस्सा मुझे बनाने के लिए मैं अभिनव और जगदीश का धन्यवाद करती हूं।'
छः एपिसोड की इन वेब सीरीज का निर्माण गुंडा श्रीनिवास, परमीश श्वरन्स और पीरू कौशिक ने अपने बैनर टेन मोशन आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और हाय इन्नोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। भारत के पहले मेडिकल हास्य वेब शो में डॉ. जगदीश चतुर्वेदी, रेणुका शहाणे, कुरुश देबू, अनुष्का, राजेश पीआई, भरत चावला, जुई पवार, अदिति रावल, विक्रांत खट्टा, नेहा पाठक और राहुल सुब्रमण्यम आदि कलाकार मुख्य भूमिका में शामिल हैं।