पठान बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं। पठान में आशुतोष कर्नल लूथरा के किरदार में दिखे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता अपनी पत्नी रेणुका शहाण के साथ फिल्म पठान देखने पहुंचे। इसकी जानकारी खुद रेणुका ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। अब उनके इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने मजेदार जवाब दिया है।
OTT This Week: 'फर्जी' से 'थुनिवु' तक, इस हफ्ते साउथ-बॉलीवुड में कड़ी टक्कर, रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब सीरीज
रेणुका ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह अपने पति आशुतोष के साथ नजर आ रही हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आखिरकार पठान देखने जा रही हूं। मौसम बिलकुल सही है। कर्नल लूथरा जी के साथ कुर्सी की पेटी बांध ली है।'' इस पोस्ट के बाद किंग खान भी रिप्लाई करने से खुद को रोक न सके। उन्होंने लिखा, ''कर्नल लूथरा को बताया आपने की आप मेरी पहली हीरोइन हैं या ये इसे टॉप सीक्रेट रखना है...क्योंकि वह एजेंसी से मुझे निकाल सकते हैं।''
Urfi Javed: उर्फी जावेद ने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ की ऐसी हरकत, बोलीं- दिमाग खराब...
गौरतलब है कि पठान से शाहरुख खान ने चार साल बाद वापसी की है। इस फिल्म से पहले वह आखिरी बार जीरो में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म के न चलने से दुखी होकर शाहरुख ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और सही स्क्रिप्ट की तलाश में जुट गए थे। अब पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद वह जल्द ही जवान में नजर आने वाले हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है।
Nawazuddin Siddiqui: मां-पत्नी के विवाद से परेशान हुए नवाजुद्दीन, आलीशान घर छोड़ होटल में रहने को मजबूर