मनोरंजन जगत से हर दिन नई और दिलचस्प खबरें सामने आती हैं। चकाचौंध से भरी इस दुनिया में फैंस भी अपने पसंदीदा सेलेब्स से जुड़ी बातें जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। अपने चहेते सितारों की निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी हर खबर पर फैंस की नजर रहती है। आज भी इंडस्ट्री में काफी कुछ दिलचस्प हुआ है। ऐसे में चलिए फिल्मी रैप के जरिए जानते हैं दिनभर की मनोरंजन जगत से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के बारे में...
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का जबरदस्त जलवा जारी है। महज सात दिनों में 'पठान' ने दुनिया भर में 634 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन वाली फिल्म 'पठान' ने कमाई के मामले में भले ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हो, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पीछे रह गई। 'पठान' ने कई बॉलीवुड की हिट फिल्मों को ओटीटी पर कमाई के मामले में पछाड़ा है, लेकिन कुछ फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई। ऐसे में चलिए जानते हैं 'पठान' समेत उन फिल्मों के बारे में जिनके ओटीटी राइट्स करोड़ों रुपये में बिके हैं।
OTT: शाहरुख खान की 'पठान' से लेकर यश की 'केजीएफ 2' तक, करोड़ों में बिके इन फिल्मों के ओटीटी राइट्स