बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और सलमान खान के बाद अब रणवीर सिंह भी उनके नक्शेकदम पर चल निकले हैं। रणवीर सिंह खुद कहते हैं कि उनकी ऊर्जा को काबू कर पाना खुद उनके अपने बस की बात नहीं है। इसी के चलते वह कभी कभी मुश्किल में भी फंस जाते हैं लेकिन रणवीर सिंह ने अपनी ऊर्जा का गायिकी में जिस तरह इस्तेमाल किया है, वह संगीत उद्योग के लिए इस नए साल का नया सरप्राइज बन चुका है। अमिताभ और सलमान भी अपनी फिल्मों में गीत गा चुके हैं।