भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Cinema) में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपनी खास जगह बना ली है। साल 2004 में रिलीज हुई ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ इस इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी हिट मानी जाती है। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो शेयर करने वाली रानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उदास नजर आ रही हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि रानी अपसेट हैं क्यों हैं तो आइए आपको बताते हैं। रानी ने एक वीडियो शेयर किया है। अपने वीडियो में रानी (Rani Chatterjee) ने लिखा कि घर में सीढ़ियों से गिर गई। जिसकी वजह से एंकल में बहुत दर्द हो रहा है। दर्द इतना है कि रानी के लिए बैठना भी मुश्किल हो रहा है।
जैसे ही रानी ने अपने फैंस को ये बताया कि वह सीढ़ियों से गिर कर घायल हो गई हैं तो फैंस उनका हालचाल पूछने में जुट गए। एक यूजर ने कमेंट्स में रानी से पूछा कि उन्हें ज्यादा दर्द तो नहीं हो रहा तो वहीं एक यूजर ने पूछा आपने दवाई ली या नहीं?
एक यूजर ने लिखा- मैम आप पहले से ज्यादा फिट हो गई हैं। उम्मीद करता हूं आप जल्द ठीक हो जाएंगी। एक यूजर ने लिखा- आपको संभल कर चलना चाहिए था। कई यूजर्स ने तो रानी को दवाई का नाम तक बता दिया।
बता दें रानी चटर्जी का करियर 14 साल की उम्र में ही शुरू हो गया था। रानी अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह हर साल चार-पांच फिल्मों में काम करती हैं। बता दें कि रानी चटर्जी का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है।