टैटू बनवाना इन दिनों काफी पॉपुलर है। अब चाहें दीपिका पादुकोण हो या राखी सावंत या फिर आलिया भट्ट। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर टैटू बनवाया है और अपने टैटू से खासी सुर्खियां बटोरी हैं। कई एक्ट्रसेस ने फिल्म के लिए टैटू बनवाया तो कई ने अपने प्यार के इजहार में अपने लवर का नाम तक लिखवा लिया। जानिए किस अभिनेत्री ने कहां बनवाया है टैटू और क्या लिखवाया है?