बॉलीवुड सितारों के बीच लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है। स्टार्स के बीच झगड़े पहले भी होते थे, वो बात अलग है कि उस जमाने में मीडिया का ज्यादा बिगुल ना बजने की वजह से वो झगड़े सामने नहीं आ पाते थे। हालांकि बाद में भी उन झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
पढ़ें - 'कुली नं 1' से सुपरहिट हो गई थी ये हीरोइन, आज है लापता