बीते रविवार को एक्टर राहुल वोहरा का निधन हो गया। राहुल वोहरा लंबे समय से कोरोना संक्रमित थे और वो दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ताहिरपुर में भर्ती थे। राहुल वोहरा ने निधन से एक दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था और लिखा था कि, 'अगर मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।' अब उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है और राहुल का एक वीडियो साझा किया है। जिसमें अस्पताल की ओर से की गई लापरवाही के बारे में अभिनेता बता रहे हैं। अभिनेता की पत्नी ने अपने पति और अभिनेता राहुल वोहरा के लिए इंसाफ की भी गुहार लगाई है।
ज्योति तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पति राहुल का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मेरा राहुल चला गया ये सबको पता पर कैसे गया ये किसी को नहीं पता। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ताहिरपुर में इस तरह का इलाज किया जाता है। उम्मीद करती हूं कि मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए।'
ज्योति द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। जहां वो अपने मास्क को दिखाते हुए कहते हैं कि 'आज इस मास्क की बहुत कीमत है, बिना इसके मरीज छटपटा जाता है, लेकिन इसमें कोई ऑक्सीजन नहीं आ रही है। नर्स आई थी, मैंने उसको बोला लेकिन वो बस एक बोतल में पानी भरकर चले जाते हैं।'
राहुल आगे कहते हैं, 'इसमें बस पानी आता है, फिर उन्हें आवाज लगाते रहो। वो एक-एक, डेढ़ घंटे बाद आते हैं तब तक आपको ही मैनेज करना है, इसको लगाना है। उनको ये नहीं समझ आ रहा है कि पानी की बोतल में पानी कम रखना है और फ्लो बढ़ाना है।'
बता दें, राहुल वोहरा ने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था कि, 'मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।' अभिनेता ने इस पोस्ट में पीएम मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग किया था।' गौरतलब है कि राहुल मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। एक्टर सोशल मीडिया पर अपने मोटिवेशनल वीडियोज को लेकर खूब चर्चा में रहते थे। इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म 'अनफ्रीडम' में भी नजर आए थे।