लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Pushpa 2: फहाद फासिल नहीं 'पुष्पा 2' में अर्जुन कपूर से भिड़ेंगे अल्लू अर्जुन, निर्माता ने बताई सच्चाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 09 Oct 2022 12:37 PM IST
अर्जुन कपूर, अल्लू अर्जुन
1 of 4

आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा द राइज' साल 2021 के दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी और आते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं, अब फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है, जिस पर काम शुरू हो चुका है। बीते दिन, इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया था। दावा किया गया था कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म में अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे। लेकिन अब इस रिपोर्ट की सच्चाई फिल्म के निर्माता ने बताई है।

अर्जुन कपूर
2 of 4
विज्ञापन

दरअसल, ऐसी खबरें आई थीं कि अर्जुन कपूर ‘पुष्पा 2’ में फहाद फासिल को रिप्लेस करने वाले हैं। यानी वह फिल्म में पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। लेकिन अब फिल्म के निर्माता नवीन यरनेनी ने इन तमाम अटकलों पर विमार लगाते हुए यह साफ कर दिया है कि अर्जुन इस फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह सारी गलत खबरें हैं।

यह भी पढ़ें:- Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने भानुशाली स्टूडियोज से मिलाया हाथ, मुंबई में शुरू की नई कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म

विज्ञापन
अर्जुन कपूर
3 of 4

मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म के निर्माता नवीन येरनेनी ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है, 'नहीं यह गलत खबर है। अर्जुन कपूर फहाद हासिल को रिप्लेस नहीं करेंगे। फहद फासिल ही अहम भूमिका में नजर आएंगे। अर्जुन कपूर को लेने की बात सौ प्रतिशत गलत है। हम पुष्पा 2 की शूटिंग इस महीने 20 से 30 तारीख के बीच में शुरू कर देंगे। इस फिल्म को पहले हैदराबाद में शूट किया जाएगा। इसके बाद ही हम जंगलों और अन्य लोकेशन में शूट करेंगे।'

यह भी पढ़ें:- Puneeth Rajkumar: पीएम मोदी ने पुनीत की फिल्म गंधाडा गुड़ी के लिए दीं शुभकामनाएं, ट्वीट कर लिखी यह बात
 

फिल्म- पुष्पा
4 of 4
विज्ञापन
बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' के पहले पार्ट को सुकुमार ने निर्देशित किया था और फिल्म के दूसरे पार्ट को भी वही डायरेक्ट करेंगे। दावा किया जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट करवाने के लिए इसके बजट में इजाफा किया गया है। रिपोर्ट्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का बजट 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसमें से अल्लू एक बड़ा हिस्सा ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;