लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने भानुशाली स्टूडियोज से मिलाया हाथ, मुंबई में शुरू की नई कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: शशि सिंह Updated Sun, 09 Oct 2022 11:54 AM IST
मनोज बाजपेयी ने अपनी नई फिल्म के लिए भानुशाली स्टूडियोज से मिलाया हाथ
1 of 5
तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी 77वीं फिल्म की शूटिंग रविवार से मुंबई में शुरू कर दी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है लेकिन ये फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है और इसे भानुशाली स्टूडियोज व जी स्टूडियोज के साथ मिलकर सुपर्ण वर्मा बना रहे हैं। इस फिल्म से ओटीटी सीरीज बनाते रहे निर्देशक अपूर्व सिंह काकी का बड़े परदे पर डेब्यू हो रहा है।
मनोज बाजपेयी
2 of 5
विज्ञापन
अपनी नई फिल्म की शुरुआत पर मनोज बाजपेयी कहते हैं, ‘विनोद भानुशाली और सुपर्ण एस वर्मा ने मुझे इस कहानी के बारे में बताया तो मुझे इसका विचार पसंद आ गया और मैं तुरंत इस खूबसूरत स्क्रिप्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गया। मेरा मानना है कि ये कोर्ट रूम ड्रामा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। अपूर्व कार्की इसके डायरेक्टर हैं और हम रविवार के दिन इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। मुझे यकीन है कि यह फिल्म कुछ ऐसी है, जिसे लोग असल में लंबे समय तक याद रखेंगे।’
विज्ञापन
विनोद भानुशाली
3 of 5
वहीं, कथ्य आधारित सिनेमा के जरिये अपने स्टूडियो भानुशाली स्टूडियोज की पहचान पुख्ता करने में लगे निर्माता विनोद भानुशाली कहते हैं, ‘मनोज बाजपेयी जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो वह आपको कहानी और अपने द्वारा निभाए गए किरदार पर विश्वास दिलाते हैं। उनका किरदार की छोटी, छोटी बारीकियों पर ध्यान देना भी दर्शकों को उनके किरदार के साथ जुड़ने के लिए मजबूर कर देता है। वह इस किरदार के लिए हमारी एकमात्र पसंद थे।’


 
मनोज बाजपेयी
4 of 5
विज्ञापन
ओटीटी सीरीज के निर्देशन से चर्चा में आए अपूर्व सिंह कार्की बतौर निर्देशक बड़े परदे पर अपने इस डेब्यू के बारे में बताते हैं, ‘इस फिल्म में वह सब कुछ है जिसने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया। एक अच्छी कहानी, कमाल के कलाकार और चंद मजबूत निर्माता इसका समर्थन कर रहे हैं। पटकथा ने मनोज बाजपेयी जैसे शांत लेकिन मुखर अभिनेता के फिल्म का नेतृत्व करने की मांग की और हम उन्हें इस फिल्म के लिए पाकर खुश हैं।’ अपूर्व इसके पहले ‘एस्पाइरेंट्स’, ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘फ्लेम्स’ जैसी सीरीज निर्देशित कर चुके हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
शारिक पटेल, विनोद भानुशाली
5 of 5
विज्ञापन
मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को जी स्टूडियोज अगले साल रिलीज करेगा। जी स्टूडियोज के मुख्य कारोबार अधिकारी (सीबीओ) शारिक पटेल कहते हैं, ‘जी स्टूडियोज नए मनोरंजन क्षेत्रों की खोज करने और हमेशा चीजों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मनोज की ये फिल्म एक आकर्षक कोर्ट रूम ड्रामा है और इसमें मनोज बाजपेयी को पहले कभी नहीं देखे गए किरदार में दिखाया जाएगा।’

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;