‘बंबल’! नाम तो सुना ही होगा। ये एक डेटिंग एप है और प्रियंका चोपड़ा इसकी मालकिन हैं। लोगों को अपने एप पर लाने के लिए प्रियंका चोपड़ा की टीम ने लंदन की एक सर्वे कंपनी यू गॉव (You Gov) से देश में सर्वे कराकर ये दावा किया है कि पिछले साल ब्रेकअप करने वालों में दिल्ली के लोग सबसे आगे रहे। जाहिर है कि रिश्तों के टूटने को लेकर ऐसा कोई भी सर्वे सामाजिक विघटन की एक बड़ी निशानी है तो ‘अमर उजाला’ ने इस सर्वे की तफ्तीश शुरू की। नतीजे चौंकाने वाले रहे, आप भी पढ़िए।