बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का जबरदस्त जलवा जारी है। महज सात दिनों में 'पठान' ने दुनिया भर में 634 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन वाली फिल्म 'पठान' ने कमाई के मामले में भले ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हो, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पीछे रह गई। 'पठान' ने कई बॉलीवुड की हिट फिल्मों को ओटीटी पर कमाई के मामले में पछाड़ा है, लेकिन कुछ फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई। ऐसे में चलिए जानते हैं 'पठान' समेत उन फिल्मों के बारे में जिनके ओटीटी राइट्स करोड़ों रुपये में बिके हैं।
पठान
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' ने रिलीज के पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई कर ली थी। 'पठान' के ओटीटी राइट्स का सौदा अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हुआ है। 'पठान' थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 'पठान' के ओटीटी राइट्स को अमेजन प्राइम वीडियो को लगभग 100 करोड़ रुपये में बेचा गया था। बताया जा रहा है कि फिल्म अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
Arbaaz Khan Show: सलमान की तरह सफल क्यों नहीं हुए अरबाज-सोहेल, पिता सलीम खान ने किया खुलासा
टाइगर 3
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म 'टाइगर 3' के लिए भी एक बड़ी डील फाइनल हो चुकी है। 'टाइगर 3' के डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए फिल्म निर्माताओं ने अमेजॉन प्राइम वीडियो से डील फाइनल की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म पूरे 200 करोड़ रुपये में अमेजॉन प्राइम वीडियो को बेची गई है। दरअसल, फिल्म की यह डील सिर्फ हिंदी वर्जन को लेकर की गई है यानी फिल्म के हिंदी वर्जन के स्ट्रीमिंग राइट्स ही 200 करोड़ रुपये में बिके है। इस फिल्म को सुपरस्टार सलमान खान पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में है। जिसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
King Of Kotha: ओणम पर रिलीज होगी किंग ऑफ कोठा, दुलकर सलमान के सेकेंड लुक ने उड़ाए होश