बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 सुपरहिट रही। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म भोला का टीजर जारी हुआ। टीजर ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ कई जाने-माने कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म में अभिनेता के साथ अभिनेत्री तब्बू दिखाई देंगी। इसके अलावा भोला में विलेन के किरदार में तीन अभिनेता नजर आने वाले हैं, जिसका हाल ही में पोस्टर जारी किया गया।
गजराज राव
इसके बाद हम बात करेंगे गजराज राव की। गजराज राव भोला में देवराज की भूमिका में दिखाई देंगे। गजराज राव ने अभी तक बॉलीवुड में अच्छे किरदार निभाए हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ दो फिल्मों में काम किया है। गजराज सिंह बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में पॉजिटिव किरदार में नजर आए थे। हालांकि, भोला में गजराज सिंह विलेन का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
कमाई में कौन आगे, पठान-KGF2 या RRR?
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होगी। मूवी में अभिनेता अजय देवगन कैदी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, अभिनेत्री तब्बू पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती दिखाई देंगी। फिल्म ड्रग माफियाओं के चारों तरफ घूमती हुई दिखाई देगी। भोला का पोस्टर रिलीज होने के बाद से फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। यह फिल्म तमिल भाषा की कैथी की हिंदी रीमेक है।