बॉलीवुड में किसी फिल्म की प्री और पोस्ट स्क्रीनिंग दिखाना आम बात हो चली है, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं पीएम मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' की। पीएम मोदी की इस बायोपिक मे विविध प्रकार की प्रतिष्ठा समाहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा-अर्चना में श्रद्धाभाव को ध्यान में रखते हुए स्वामी बाबा रामदेव और स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ऋषिकेश के गंगा घाट पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग खुले में रखी है।