अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पायल घोष ने जब से फिल्मकार पर आरोप लगाया है, तभी से वो सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय हैं। पायल ने अब एक ट्वीट करते हुए कहा है कि वह अगर भविष्य में मृत पाई जाती हैं तो उन्होंने आत्महत्या नहीं की होगी।