बॉलीवुड में इन दिनों दो गायिकाओं के बीच में घमासान चल रहा है। नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच एक गाने को लेकर जबरदस्त बहस चल रही है, और वो गाना है, 'मैंने पायल है छनकाई'। 90 के दशक की फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रिमिक्स वर्जन नेहा कक्कड़ ने गाया है। नेहा का गाया गाना न तो फाल्गुनी पाठक को पसंद आया है और न ही फैंस को। फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ पर निशाना साधा। फाल्गुनी पाठक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ कमेंट्स साझा किए थे, जिसमें नेहा को ट्रोल किया गया। बहस के बीच एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक को एकसाथ देखा जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ कहती हैं कि बहुत ही अच्छा दिन है आज थियेटर राउंड की शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करते हैं। हमारे बीच आज लीजेंड्री फाल्गुनी पाठक मैम आई हैं। इसके बाद फाल्गुनी पाठक गरबा गीत गाने लगती हैं और सभी लोग डांडिया डांस करने लगते हैं। अब इस वीडियो पर लोगों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'इनके सामने नेहा कक्कड़ कुछ नहीं हैं'। एक ने लिखा है- 'गाने को फेमस करने के लिए क्या करते हैं ये लोग'।
Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ को बैन करने की मांग! फाल्गुनी पाठक ने सिंगर को दिखाया आइना; यूं निकाली अपनी भड़ास
बता दें कि नेहा कक्कड़ का ये गाना 19 सितंबर को रिलीज किया था। इसमें उनके साथ धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा कास्ट किए गए हैं। गाने के बोल जानी ने लिखे हैं और म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है।