बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने 'नंबी: द रॉकेट्री' और 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो करके फैंस को खुश किया है। लेकिन शाहरुख बतौर लीड एक्टर जल्द ही अपनी फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इन सबके बीच, शाहरुख खान ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी शर्टलेस बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं।
शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें किंग खान अपनी फिल्म 'पठान' के लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख शर्टलेस हैं और सोफे पर अपने दोनों हाथ फोल्ड करके बैठे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अपना आधा चेहरा हाथों में छिपाया हुआ है। इस तस्वीर में शाहरुख के बाल लंबे हैं, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं और उनका एटीट्यूड देखने लायक है।
इस तस्वीर के साथ शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, 'आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं... तुम होती तो कैसा होता, तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती... तुम होती तो ऐसा होता...’ मुझे भी पठान का इंतजार है।' शाहरुख की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं, अभिनेता के इस पोस्ट ने फैंस को फिल्म 'पठान' के लिए और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट सर, पठान के लिए।‘ एक यूजर ने कहा, ‘लव यू खान साहब, आपका नोटिफिकेशन देखकर खुश हो गया।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘अब पठान का इंतजार नहीं हो रहा, लव यू।‘
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख की यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। 'पठान' के अलावा, शाहरुख खान फिल्म 'जवान' और 'डंकी' में भी नजर आएंगे।