बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नीति मोहन और मणिकर्णिका में काम कर चुके एक्टर निहार पांड्या 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के दौरान नीति के पिता की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने रिसेप्शन कैंसिल कर दिया था। शादी के कुछ दिन बाद उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। अब नीति की शादी की कुछ अन्य तस्वीरें सामने आई हैं।
नीति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बाद में नीति ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके पिता की तबीयत पहले से बेहतर है। उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया कहा था।
इससे पहले नीति का लहंगा और अनुष्का शर्मा के लहंगे की तुलना की जा रही थी। बता दें कि अगर तस्वीरों में देखें तो दोनों का लहंगा हूबहू एक जैसा ही दिख रहा है। यही नहीं नीति ने जो ज्वैलरी कैरी किए हैं वो भी अनुष्का के जैसा ही है। अनुष्का ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा पहना था जबकि नीति के लहंगे के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
केवल लहंगा ही नहीं नीति के तस्वीरों को देखें तो वो अनुष्का को कॉपी करती दिख रही हैं। अब इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन लगता है नीति अनुष्का शर्मा से काफी प्रभावित हैं। बहरहाल तस्वीरों में नीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ये कपल बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा था।
शादी की सभी रस्में हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस से हुईं। इससे पहले 14 फरवरी को मेहंदी, संगीत और हल्दी फंक्शन की तस्वीरें सामने आई थीं।