फिल्म मेकर महेश भट्ट और अपने पति सुमित सभरवाल पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री लवीना लोध के खिलाफ बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में मानहानि का केस फाइल किया गया है। ये केस महेश भट्ट की बहन कुमकुम सहगल और भांजे साहिल की तरफ से किया गया है। इसके जरिए उन्होंने लवीना से 90 लाख रुपये का हर्जाना और लिखित में माफी मांगने की मांग की है।