'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्म बनाने वाले राजश्री फिल्म्स का यह नाम आख़िर कैसे पड़ा? 'यश राज फिल्म्स' के नाम में अगर 'यश' नाम यश चोपड़ा का है तो 'राज' कहां से आया? दीपिका के प्रोडक्शन हाउस का नाम 'का प्रोडक्शन्स' क्यों है? आइए जानते हैं कुछ बॉलीवुड और हॉलीवुड के नामचीन प्रोडक्शन हाउस के 'लोगो' और फिल्म कंपनियों के नाम की कहानी। किसी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म, फिल्म कंपनी का नाम और 'लोगो' यानी प्रतीक चिन्ह उसकी पहचान हाती है। हाल ही में 'धर्मा प्रोडक्शन्स' ने अपनी पहचान को बदला है। करण जौहर की 'धर्मा प्रॉडक्शन्स' ने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो न हो' जैसी फिल्में बनाईं। अपनी आने वाली फिल्म 'भूत- पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' के प्रमोशन के लिए 'धर्मा प्रोडक्शन्स' ने अपने 'लोगो' में ही कुछ बदलाव किए। उन्होंने 'लोगो' के रंग को बदला और उसके पीछे आने वाले संगीत को डरावना बना दिया। करण जौहर ने अपनी कंपनी 'धर्मा प्रोडक्शंस' के ट्विटर अकाउंट का 'लोगो' काला कर दिया है और कवर स्टोरी में लिखा है- 'डार्क टाइम्स बिगिन नाओ।' फिल्म में मुख्य भूमिका विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर निभा रहे हैं।