{"_id":"6427bb134033a906b306ddad","slug":"kisi-ka-bhai-kisi-ki-jaan-star-salman-khan-poses-with-shah-rukh-khan-son-aaryan-khan-see-users-reaction-2023-04-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: सलमान-आर्यन को साथ देख फैंस को आई करण-अर्जुन की याद, वीडियो पर लोग जमकर लुटा रहे प्यार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan: सलमान-आर्यन को साथ देख फैंस को आई करण-अर्जुन की याद, वीडियो पर लोग जमकर लुटा रहे प्यार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 01 Apr 2023 10:33 AM IST
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक अंबानी परिवार आए दिन कोई न कोई पार्टी थ्रो करते रहते हैं। अब एक बार फिर अंबानी परिवार के कल्चरल सेंटर की ओपनिंग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों का मेला नजर आया। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार इस इवेंट में चार चांद लगाने पहुंचे थे। यह इवेंट कम और गेट टू गैदर ज्यादा लग रहा था। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस पार्टी में कुछ ऐसे सितारे भी टकराए, जिनके बॉन्ड को देखने के लिए सब बेसब्री से इंतजार करते थे।
2 of 5
सलमान खान
- फोटो : social media
विज्ञापन
पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस बात से वाकिफ है कि भाईजान और किंग खान की दोस्ती कितनी गहरी है। दोनों को अक्सर किसी न किसी इवेंट में स्पॉट किया ही जाता है। दोनों का आपसी रिश्ता जग जाहिर है। बीती रात अंबानी के इस इवेंट में सल्लू भाई शाहरुख के परिवार से टकराए और कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। फैंस को सलमान और शाहरुख की दोस्ती का एक बार फिर प्रमाण देखने को मिला, जब शाहरुख के बेटे आर्यन खान और सलमान के बीच एक गहरा बॉन्ड शेयर करते नजर आए।
इस इवेंट में सलमान ने गौरी और उनके दोनों बच्चों के साथ मीडिया में पोज दिए। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। सलमान और शाहरुख के फैंस इन तस्वीरों पर अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘शाहरुख की तरह ही अगर सलमान का भी बेटा होता तो करण-अर्जुन का एक और सीक्वल बन जाता।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आर्यन तो बिल्कुल अपने पिता की फोटो कॉपी हैं।’
इसके अलावा कुछ और यूजर्स ने भी कमेंट कर के इन तस्वीरों और वीडियोज पर अपना प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, ‘आर्यन ने जब सलमान से हाथ मिलाया तो वह बिल्कुल अपने पिता की तरह ही लग रहे थे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आर्यन भी आगे चलकर अपने पिता की तरह ही बड़े स्टार बनेंगे और दर्शकों का दिल जीतेंगे।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म के जरिए काफी दिनों के बाद भाईजान एक्शन करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, पलक तिवारी और शहनाज गिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।