{"_id":"6427b374a1626f6f3309a19a","slug":"apurva-agnihotri-said-bigg-boss-is-scripted-in-season-16-they-have-changed-the-winner-in-last-moment-2023-04-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Apurva Agnihotri: अपूर्व अग्निहोत्री ने बिग बॉस को बताया स्क्रिप्टेड, बोले- आखिरी पल में बदल जाता है विजेता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Apurva Agnihotri: अपूर्व अग्निहोत्री ने बिग बॉस को बताया स्क्रिप्टेड, बोले- आखिरी पल में बदल जाता है विजेता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Sat, 01 Apr 2023 10:00 AM IST
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार अपूर्व अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने व्लॉग में विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को स्क्रिप्टेड कहा है। इस व्लॉग में अपूर्व और उनकी पत्नी शिल्पा ने बिग बॉस सीजन सात को लेकर बात की है। दोनों ही कलाकार उस दौरान सीजन सात में नजर आए थे। उन्होंने अपने इस ब्लॉग में बिग बॉस सीजन सात में रहने को लेकर कुछ बातों और घटनाओं को साझा किया है।
2 of 5
Apurva Agnihotri
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
शिल्पा ने कहा बिग बॉस नहीं होता है स्क्रिप्टेड
इस व्लॉग के दौरान अपूर्व शिल्पा से पूछते हैं कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है या नहीं,जिस पर उनकी पत्नी जवाब देती हैं कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं है लेकिन हर कोई जानता है, कि अगर मुझे द पर्सन बनना है तो क्या करना होगा। उनके ऊपर प्रतिक्रिया करो, संतुष्ट रहो, लड़ो और अपनी बात रखो। पर्सनैलिटी ही ऐसी न हो तो क्या करें।
विज्ञापन
3 of 5
Apurva Agnihotri
- फोटो : सोशल मीडिया
अपूर्व ने कहा बिग बॉस को स्क्रिप्टेड
हालांकि अपूर्व ने यह कहते हुए असहमति जताई है, उन्होंने कहा कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है। चैनल जानता है कि कौन और कैसे प्रतिक्रिया देगा, और इसलिए लोगों ने हाल के सीजन में भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है, और निर्माताओं को अंत में जबरदस्ती यह चीज बदलनी पड़ती है। ताकि वह विजेता के नाम से सभी को हैरान कर सकें। हमने इसे हाल ही के सीजन में देखा था, वरना सभी जानते हैं कि वह चैनल फेस है (प्रियंका चाहर चौधरी की ओर इशारा करते हुए) इसलिए वह विजेता बनती। इसलिए मेरा मानना है कि कुछ हद तक स्क्रिप्टेड है।
एमसी स्टैन ने जीता था बिग बॉस सीजन 16
बिग बॉस के सीजन 16 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन टॉप तीन में थे। सभी लोग प्रियंका को विनर बनते हुए देखना चाहते हैं और दर्शकों ने भविष्यवाणी भी की थी इसको लेकर। हालांकि एक्ट्रेस दूसरी रनर अप बनीं थी और एमसी स्टैन इस सीजन के विजेता बने थे।
सोशल मीडिया पर नजर आते हैं कपल
आपको बता दें कि कपल काफी वक्त से टीवी की दुनिया से दूर चल रहे हैं। इन दिनों अपूर्व और शिल्पा दोनों ही सोशल मीडिया पर नजर आते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।