बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर की गिनती बी-टाउन में उन कपल में की जाती है, जिनकी आपस में बेहतरीन बॉन्डिंग है। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले अनुपम खेर की मुलाकात और शादी की कहानी बड़ी दिलचस्प है। मालूम हो कि अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर की शादी को गुरुवार यानी 26 अगस्त 2020 को 36 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में हम आपको सुना रहे हैं अनुपम खेर के साथ उनकी क्यूट सी लव स्टोरी, जो आपका दिल गुदगुदाएगी। जानिए कैसे हुआ था प्यार का इजहार।
किरण खेर और अनुपम खेर एक दूसरे से प्यार में पड़ने के बाद 1985 में शादी के बंधन में बंध गए। किरण और अनुपम खेर की मुलाकात चंढीगढ़ में हुई थी, जहां दोनों एक थियेटर का हिस्सा था। दोनों तब पक्के दोस्त हुआ करते थे, लेकिन ये रिश्ता तब मोहब्बत के आस-पास भी नहीं भटकता था।
किरण खेर और अनुपम खेर एक दूसरे से प्यार में पड़ने के बाद 1985 में शादी के बंधन में बंध गए। किरण और अनुपम खेर की मुलाकात चंढीगढ़ में हुई थी, जहां दोनों एक थियेटर का हिस्सा था। दोनों तब पक्के दोस्त हुआ करते थे, लेकिन ये रिश्ता तब मोहब्बत के आस-पास भी नहीं भटकता था।