लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Kedarnath: 'केदारनाथ' फिल्म को पूरे हुए 4 साल, सारा अली खान ने सुशांत सिंह के लिए लिखा भावुक नोट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Wed, 07 Dec 2022 08:34 PM IST
सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान
1 of 4
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ को आज 4 साल पूरे हो चुके हैं। 7 दिसंबर साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनेत्री के अपोजिट लीड कैरेक्टर प्ले किया था। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साल 2020 में अचानक सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जो फैंस और इंडस्ट्री के उनके कोस्टार्स के लिए बेहद स्तब्ध कर देने वाली खबर रही। उनके अभिनय और असल जिंदगी की सादगी के वजह से आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं। अब फिल्म केदारनाथ के चार साल पूरे होने पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक बेहद भावुक कर देने वाला नोट साझा किया है और साथ ही शूटिंग के दौरान अभिनेता के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Bade Miyan Chote Miya: अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां' में हुई इस सितारे की एंट्री, निभाएगा विलेन का किरदार

सुशांत सिंह राजपूत,  सारा अली खान
2 of 4
विज्ञापन
अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम से 'केदारनाथ' फिल्म के शूट के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से दो  तस्वीरों में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच दोस्तों वाली बॉन्डिंग देखा जा सकती हैं। एक फोटो में सुशांत सारा के हेडफोन लगाते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरे में दोनों को पहाड़ों की वादियो में बैठकर हंसते देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया है और उनके लिए बेहद भावुक नोट लिखा है।
 

Rajpal Yadav: नए लुक में डैशिंग लगे राजपाल यादव, सिर के इस हिस्से में कराया हेयर ट्रांसप्लांट

विज्ञापन
केदारनाथ
3 of 4
सारा अली खान ने ये तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- "चार साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ। यह अभी भी एक सपने जैसा लगता है और अब शायद हमेशा रहेगा। मैं अगस्त 2017 में जाने के लिए कुछ भी करूंगी और इस फिल्म के हर सीन को फिर से शूट करूंगी, पर पल को फिर से जीऊंगी, सुशांत से संगीत, फिल्मों, किताबों, जीवन, अभिनय, सितारों और आकाश के बारे में बहुत कुछ सीखूंगी।"
 

Khesari Lal Yadav: खेसारी की 'राजा की आयगी बारात' की रिलीज डेट का हुआ एलान, दबंग अवतार में नजर आए अभिनेता

सारा अली खान
4 of 4
विज्ञापन
सारा अली खान ने आगे लिखा- "हर सूर्योदय की गवाह बनूंगी। सूर्यास्त और चंद्रोदय, नदी की आवाज सुनें, मैगी और कुरकुरे की हर थाली का आनंद लें, तैयार होनें के लिए सुबह चार बजे उठे, गट्टू सर द्वारा परिचय और निर्देशन करें और बस फिर से मुक्कु बनें। जीवन भर की यादों के लिए धन्यवाद" और जैसा कि आज रात पूरा चांद चमकता है, मुझे पता है कि सुशांत ठीक अपने पसंदीदा चांद के पास है, उस चमकीले सितारे की तरह चमक रहा है जो वह हमेशा था और रहेगा, केदारनाथ से आकाशगंगा तक। इसी के साथ एक्ट्रेस ने जय भोलेनाथ का हैशटैग यूज किया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;