बढ़ते प्रदूषण आदि से आज के समय में गंजापन होना आम बात हो गया है, वहीं कई बार समय के साथ भी बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। सेलेब्स पर इस समस्या से खासा प्रभाव पड़ता है क्योंकि ग्लैमर इंडस्ट्री में टिकने के लिए आपका लुक बहुत मायने रखता है। इसलिए कई सेलेब्स अब तक हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले चुके हैं। अब इस लिस्ट में कॉमेडी किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता राजपाल यादव का नाम भी जुड़ गया है।
अभिनेता राजपाल यादव ने हाल ही में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। हालांकि उन्होंने माथे के किनारे वाले हिस्सों में कम बाल होने की वजह से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। अभिनेता ने अपने नए लुक में तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह डैशिंग लग रहे हैं। राजपाल यादव भी इससे काफी खुश हैं और उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया है।
राजपाल यादव को इस बात का लग रहा था डर
जानकारी के मुताबिक, राजपाल यादव ने अपने हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में बात करते हुए कहा कि वैसे तो बताया जाता है कि इस प्रक्रिया में दर्द होता है लेकिन मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ। सिर्फ ऐसा लगा कि चींटी घूम रही हैं। वहीं राजपाल यादव ने कहा कि जब शूट शुरू हुआ तो मुझे बाल कटवाने पड़े ऐसे में डर लग रहा था कि ट्रांसप्लांट किए गए बाल दोबारा से उगेंगे या फिर नहीं लेकिन जब मेरे बाल आए तो लोगों को बता भी नहीं चला कि मैंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।
ये अभिनेता भी ले चुके हैं हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा
राजपाल यादव से पहले बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं जो झड़ते बालों की वजह से हेयर ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें अभिनेता, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2017 में सलमान खान ने भी हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट लिया था।