आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। कंगना और उनकी बहन ने आदित्य के खिलाफ शोषण और दुर्व्यवहार करने की शिकायत की थी। कुछ दिनों पहले आदित्य ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना के वकील ने उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी।
आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत, उनकी बहन रंगोली और वकील रिजवान सिद्दीकी के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कराई है। कंगना ने अपने पुराने कई इंटरव्यू में आदित्य पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य ने कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी का वह विडियो जारी किया है, जिसमें वह एक्टर और उनकी पत्नी जरीना वहाब पर झूठा रेप केस दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। इस विडियो में सिद्दीकी पंचोली और को धमकी देते हुए कहते हैं कि रंगोली की ओर से उन पर रेप केस फाइल किया जाएगा।
मिड डे से बातचीत आदित्य पंचोली ने कहा था, "मैंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस पहले ही दर्ज कराया है। इस साल 6 जनवरी को कंगना के वकील ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने मानहानि का केस वापस नहीं लिया तो वो मेरे ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज कराएंगी। लेकिन शुक्र है कि मैंने उनके साथ 18 मिनट की मुलाकात रिकॉर्ड की है।'
क्या कहा था कंगना ने?
कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में आदित्य पंचोली के साथ अपने रिश्तों के बारे में कहा था, ''मैं मुंबई में बिलकुल नई थी, 18 साल की भी नहीं थी और एक हॉस्टल में रहती थी। तब आदित्य पंचोली ने मुझे एक फ्लैट दिया था लेकिन उन्होंने वहां मुझे हाउस अरेस्ट कर दिया। मैंने इस बारे में उनकी पत्नी से बात की लेकिन उन्होंने भी मेरी मदद करने से इंकार कर दिया। मैं बड़ी मुश्किल से खिड़की से कूदकर उस घर से निकल पाई। बाद में अनुराग बासु और उनकी पत्नी ने मेरी मदद की, अनुराग ने 15 दिन तक मुझे अपने ऑफ़िस में छिपाकर रखा।''