बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत अपनी बात को पूरी दुनिया के सामने बड़ी बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। अपने दिए बयानों के चलते अभिनेत्री अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन कई बार उन्हें अपने इन्हीं बयानों के कारण ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि, इस समय अभिनेत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, आज ही कंगना की ट्विटर पर दोबारा वापसी हुई है, जिसकी वजह से अभिनेत्री काफी खुश हैं। अभिनेत्री ने आज ही सुबह उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही ट्विटर पर वापसी कर सकती है और वैसा ही हुआ। अब कंगना ने अपनी इस भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लिखा है, जिसमें वह इसके सच होने पर अपनी खुशी जाहिर करती नजर आ रही हैं।
कगंना पिछले एक साल से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए लोगों से जुड़ी हुई थीं। क्योंकि एक साल पहले मई में अभिनेत्री का ट्विटर अकाउंट ज्यादा विवाद होने के बाद ब्लॉक कर दिया गया था। हालांकि जब कगंना को पता लगा कि ट्विटर की कमान अब टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने संभाल ली है, तो अभिनेत्री ने तुरंत इंस्टा के जरिए ट्विटर पर वापसी करने की उम्मीद जताई थी। इतना ही नहीं कंगना ने एलन मस्क की तारीफों के पुल भी बांधे थे। वहां अब जब ऐसा हो गया है तो अभिनेत्री इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपनी की गई इस भविष्यवाणी की शेखी बघारती नजर आ रही हैं।
Thank God Box Office Collection Day 4: बेअसर रही अजय-सिद्धार्थ की कॉमेडी, चौथे दिन थैंक गॉड ने की इतनी कमाई
दरअसल, कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने की गई भविष्यवाणी की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती हैं... कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ उसे श्राप कहते हैं और कुछ इसे जादू टोना कहते हैं। हम कब तक इस तरह की एक महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे... भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं है। इसके लिए मानव प्रवृत्ति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ-साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरूरत पड़ती है। सबसे बड़ी बात इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है, ताकि हम जिस टॉपिक का अध्ययन करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सके।'
Bollywood Controversies: गंभीर आरोपों में जेल की हवा खा चुके हैं बॉलीवुड के सेलेब्स, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप
