बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी और महज चार दिनों के अंदर ही इसका कलेक्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई है जिसकी वजह से फिल्म की अब तक की कमाई काफी कम रही है। अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों की लोकप्रियता और मौजूदगी भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल साबित हो रही है। फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े काफी निराशाजनक है। इसी बीच अब फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि 'थैंक गॉड' ने शुक्रवार को कितनी कमाई की...
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी 'थैंक गॉड' की कमाई में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जो इतनी भारी भरकम स्टारकास्ट वाली फिल्म के हिसाब से निराशाजनक हैं। शुक्रवार को फिल्म की कमाई घटकर महज 3 करोड़ रह गई। हालांकि, सुबह तक इन आंकड़ों में फेरबदल देखने को मिल सकता है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 21.25 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि इस फिल्म को रिलीज से पहले काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं अजय देवगन की यह फिल्म भी बायकॉट ट्रेंड के लपेटे में थी।
'नफरत का जवाब धर्म नहीं प्यार है', 'लाल सिंह चड्ढा' पर लेखक अतुल कुलकर्णी का बड़ा बयान
ओपनिंग डे पर ही 'थैंक गॉड' का कलेक्शन कम ही देखने को मिला था। 25 अक्तूबर को फिल्म ने 8.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में कमी आई थी। दूसरे दिन 25 प्रतिशत गिरावट के साथ फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद गुरुवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और मजह 4 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वहीं, अब शुक्रवार को आए शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म की कमाई में गुरुवार के हिसाब से और कम हुई है, जिसे देख आने वाले दिनों में फिल्म का टिकट खिड़की पर टिके रहना काफी मुश्किल लग रहा है।
विजय-रश्मिका की लव स्टोरी में हुई सौतन की एंट्री! अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस के लिए खुल्लम खुल्ला जताया प्यार