अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने बीते 30 अप्रैल को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन से फैंस सहित फिल्मी सितारे भी काफी दुखी है। यह सभी सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी जुड़ी अपनी यादों का याद कर रहे हैं। मशहूर फिल्मकार इम्तियाज अली ने भी ऋषि कपूर को याद किया है।
इम्तियाज अली ने ऋषि कपूर को उनका थ्रोबैक वीडियो साझा करके उन्हें याद किया है। इस वीडियो में ऋषि कपूर एक भीड़ में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो इम्तियाज अली के भाई की शादी का है। वीडियो में ऋषि कपूर शादी में आए महमानों के बीच डांस करते हुए दिखाई दिए। इम्तियाज अली ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।

उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर साझा किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए इम्तियाज अली ने कैप्शन में लिखा, 'आरके का कश्मीर में भारत डांस'। वीडियो में ऋषि कपूर हाथ ऊपर करके शादी में आए मेहमानों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिग्गज अभिनेता के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे।
ऋषि कपूर के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में है। उनके निधन पर कई सितारों ने दुख प्रकट किया था। इम्तियाज अली ने भी ऋषि कपूर के निधन पर एक भावुक पोस्ट साझा करते दुख जताया था। उन्होंने ऋषि कपूर की तस्वीर साझा करते अपनी पोस्ट में लिखा था, 'समय बीत रहा है, एक दिन वह मेरे सेट पर आए थे। मैं घबरा गया था, वह सबसे बड़े अभिनेता थे जिसके साथ मैंने काम किया था। मैंने उसके पैरों को छुआ और उनसे मेरा मार्गदर्शन करने के लिए कहा और उन्होंने मुझे निर्देशित किया'।
इम्तियाज अली ने आगे लिखा, 'एक और दिन मैंने उन्हें कश्मीर में अपने भाई की शादी में आमंत्रित किया। अब तक कोई नहीं आता था, लेकिन वह आए। और जब बारात में भी पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कहा, "तुम लोग सामने जाओ, मैं अंत में आ जाऊंगा". मैं बाद में समझ गया कि वह लोगों का ध्यान दूल्हे से खुद को शिफ्ट करवाना नहीं चाहता थे। और आज वह चला गए । कुछ अनमोल आज अतीत हो गए। इतने दिनों से उनसे मुलाकात नहीं हुई, सोचेंगे कि वो अभी भी हैं, मुस्कुरा रहे हैं और मैं अभी भी सोच सकता हूं कि थोड़ा समय मैं उनके साथ खर्च कर सकता हूँ, और उनके साथ मुस्कुरा सकता हूं। इस तरह इम्तियाज अली ने ऋषि कपूर ने निधन पर दुख प्रकट किया था'।
पढ़ें: आधिकारिक राइफल से निशानेबाजी करना इस गायक को पड़ा भारी, दर्ज हुई एफआईआर, छह पुलिसकर्मी भी सस्पेंड