मशहूर एक्ट्रेस हेलन का 21 नवंबर को 81वां जन्मदिन था । इस मौके पर सलमान खान और पूरे परिवार ने हेलन के लिए एक शानदार पार्टी रखी । इसमें सलीम खान, अर्पिता खान, अलविरा, सोहेल खान, यूलिया वंतूर और सलमान खान सहित सभी लोग पहुंचे ।
पार्टी में हेलन की खास दोस्त आशा पारेख और वहीदा रहमान को भी न्योता भेजा गया था । दोनों एक ही कार से हेलन की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं । अलविरा की बेटी अलीजे भी पार्टी में नजर आईं ।
पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ब्लैक ड्रेस पहन पार्टी में पहुंचीं । वहीं रितेश देशमुख भी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे । ग्रीन कलर की ड्रेस में जेनेलिया बेहद खूबसूरत दिख रही थीं ।
सोनाक्षी सिन्हा भी पार्टी में नजर आईं । पार्टी की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं । हेलन ने पूरे परिवार के साथ मिलकर केक काटा । हेलन अपनी दोस्तों वहीदा रहमान और आशा पारेख के साथ मस्ती करती दिखीं ।
बता दें कि पिछले दिनों हेलन की बेटी अर्पिता खान की पांचवीं वेडिंग एनिवर्सरी थी। इस मौके पर भी पूरे खान परिवार ने पार्टी की थी । अर्पिता दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं । खबरों की मानें तो अर्पिता अपने भाई सलमान खान के जन्मदिन 27 दिसंबर के दिन ही बच्चे को जन्म देंगी ।